बनेठी में देवता शिरगुल बैसाखी मेला 12 और 13 अप्रैल को

नाहन: खंड विकास नाहन की बनेठी पंचायत में देवता शिरगुल बैखासी मेला 12 और 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। मेले का शुभारंभ समाज सेवी और पूर्व रोड सेफ्टी अध्यक्ष अमरजीत परमार और समापन नाहन के विधायक अजय सोलंकी करेंगे। समाजसेवी एवं कारोबारी विनोज शर्मा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंंगे।

मेला कमेटी अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि 12 अप्रैल सुबह 8 बजे शिरगुल मंदिर में गायत्री जाप होगा। 10 बजे से शाम 6 बजे तक 16 वर्ष से कम आयु वर्ग और ओपन वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के मुकाबले होंगे। 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे शिरगुल मंदिर में गायत्री जाप होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक बच्चों की 100 और 200 मीटर दौड़, लड़कियों की तीन टांग वाली दौड़, टॉफी दौड़, एक किलोमीटर की ओपन दौड़ और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 11:30 बजे से 3 बजे तक भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एक दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें लोक कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। शाम 4:30 बजे मुख्यातिथि कबड्डी और अन्य खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।