बाग पशोग पंचायत प्रधान पर विकास कार्यों में धांधलियों का आरोप, जांच की मांग

नाहन : बाग पशोग पंचायत में विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। पंचायत की रहने वाली आरटीआई एक्टिविस्ट रणवीर सूद ने सोमवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस खुलासे को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

रणवीर सूद ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में रोड साइड बेंचेज, पंचायत कार्यालय में पैनलिंग और जल जीवन मिशन के तहत पानी कनेक्शन देने के कार्यों में व्यापक धांधलियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः मजबूरन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

हाई कोर्ट के आदेशों के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है। रणवीर सूद ने बताया कि आरटीआई के ज़रिए जुटाई गई जानकारी में साफ हुआ कि 30 बेंचेज़ के बिल पास किए गए थे, जबकि मौके पर केवल 11 बेंच ही पाए गए। वहीं, पंचायत कार्यालय में पैनलिंग के लिए किस लकड़ी का और कितनी मात्रा में इस्तेमाल हुआ, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई।

इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत पंचायत प्रधान द्वारा 75 लाख रुपये स्वीकृत करवाने का दावा किया गया था, लेकिन मौके पर ऐसा कोई कार्य नहीं मिला।

रणवीर सूद ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।