बिंदल मामले में पुलिस कार्रवाई पर रोष, BJP और सामाजिक संस्थाओं ने DC से की मुलाकात

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर के कारोबारी वैद्य राम कुमार बिंदल के खिलाफ दर्ज एक कथित यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर उपजे रोष के चलते शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और सोलन की कई प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उपायुक्त मनमोहन शर्मा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के निवास पर पहुंचकर इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर और परमजीत सिंह पम्मी ने किया। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई “तत्पर कार्रवाई” पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद, जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल, सोलन की उपमहापौर मीरा आनंद, शहरी भाजपा अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह कश्मीर चंद सहित व्यापार मंडल, अग्रवाल सभा, सनातन धर्म सभा और आर्य समाज जैसी कई सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इस मामले को लेकर समाज के एक बड़े वर्ग में व्याप्त रोष को उजागर किया। नेताओं और संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।