बीएसएनएल पर चंडीगढ़ चैलेंजर्स की पांच विकेट से आसान जीत

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा:  बुधवार की अपराहन बाद जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में खेले गए मैच में चंडीगढ़ चैलेंजर्स ने बीएसएनएल की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। बीएसएनएल के कप्तान जोगेंद्र सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बीएसएनएल की पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर चंडीगढ़ की टीम के समक्ष 152 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को चंडीगढ़ चैलेजर्सं ने पांच विकेट खोकर एक ओवर और एक गेंद शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया। बीएसएनएल की यह दूसरी हार है। चंडीगढ़ के रोहित चौधरी को हरफनमौला खेले के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

बीएसएनएल की ओर से वरूण कुमार व सतीश कुमार ऑपनिंग करने उतरे। पर यह जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टीक सकी और सतीश कुमार ने चार गेंदे खेली और वह मात्र एक रन के स्कारे पर रोहित की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वरूण कुमार केवल 12 गेंदो का सामना कर सके और 4 रन के निजी स्कोर पर रिकी की गेंद पर लपक लिए गए।

बल्लेबाज सुशील कुमार भी रोहित की गेंद का शिकार बने और पहली ही गेंद पर कैच दे बैठे। इसके साथ ही बीएसएनएल की टीम दवाब में आगई और कुल 8 रन पर तीन बल्लेबाज पैवेििलयन लौट गए। चौथा झटका अशुुल कपूर के रूप में लगा और वह दो रन बना कर रोहित की बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे। इनके बाद सुनील उपाध्याय ने अपनी लडख़ड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया और उसने 22 गेंदों पर 25 रन बनाए। उनका साथ दूसरे छोर पर बीएस तोमर ने उनका साथ दिया और और उसने 29 गेंदों पर 32 रनों की शारदार पारी खेली। सुनील ने अपनी पारी में तीन चौके व एक छक्का व तेामर ने तीन चौके जमाए। इसी बीच सुनील रन आउट हो गए। कप्तान जोंगेंद्र सिंह ने कप्तानी पारी खेली और पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान ने 26 गेंदों पर तीन चौके व चार छक्कों की मदद से 49 रनों की दर्शनीय पारी खेली। कप्तान जोंगेंद्र सिंह हरी की गेंद्र पर एलबीएडब्ल्यू हो गए। संजीव कुमार ने 15 रन बनाए और वह अबीब की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। एनएस नेगी 12 रनों के व रोहित मेहरा एक रन के निजी स्कोर पर नाट आउट रहे। चंडीगढ़ की ओर से रोहित चौधरी ने 26 रन खर्च कर तीन विकेट व हरिकिशन काली ने 20 रन देकर दो विकेट झटके।

152 रनों का लक्ष्य का पीछे करने उतरी चंडीगढ़ की टीम के ऑपनर बल्लेबाजों ने ठोस शुरूआत की और पहला विकेट अमित वर्मा के रूप में खोया। अमित ने 10 गेंदों का सामना कर 15 रनों का योगदान दिया और वह नेगी की अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित चौधरी ने 21 गेंद खेल कर 28 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े। वह नितिन की गेंद पर कैच आउट हुए तक तक टीम का कुल स्कोर 58 रन हो चुका था। इसके बाद नमन शर्मा ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया और उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की शानदार पारी खेली। नमन ने अपनी पारी में चारों और शॉट लगाए। उन्होंने सात बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर चौके के लिए व तीन बार सीमा रेखा के उपर से छक्कोंं के लिए भेजी। कप्तान माइकल विशाल ने 13 रन व पंकज जोशी ने 10 रन बनाए। हरिकिशन काली बिना खाता खोले रोहित की गेंद पर स्टंप हो गए। प्रवीन गुप्ता 13 रनों पर नाबाद रहे। बीएसएनएल की ओर से गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके और रोहित मेहरा को केवल दो विकेट मिले। उन्होंने 29 रन खर्च किए। नेगी, नितीन व सतीश कुमार को एक एक विकेट से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार चंडीगढ़ चैलेजर्स की टीम ने एक गेंद व एक ओवर शेष रहते 156 रन बना दिए। पुरस्कार वितरण समरोह के मुख्य अतिथि शांति निकेतन विद्यापीठ के चैयरमैन डा. आरएस दलाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।