बोहलियों के समीप ट्रक व कार की टक्कर

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन- पांवटा साहिब मार्ग पर एक ट्रक व एक कार की टक्कर हो जाने से चंडीगढ़ का एक युवक घायल होने का समाचार है। घायल युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि युवक का बचाव हो गया और उसे अधिक चोट नहीं आई है। बताया गया है कि युवक चंडीगढ़ का रहने वाला है और मसूरी की और जा रहा था।

car acci

मिली जानकारी के अनुसार युवक कार में अकेला ही सफर कर रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है |