भक्तिमय हुआ पांवटा साहिब: गुरु रविदास जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान संत रविदास जी के भजनों और जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरिजन बस्ती बद्रीपुर वार्ड नंबर-1 का नाम बदलकर “संत शिरोमणि गुरु रविदास कॉलोनी” रखा गया। इस घोषणा के साथ ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने इसे संत रविदास जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सामाजिक सम्मान का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के लोकसभा शिमला प्रभारी सुरेंद्र सिंह धर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने समाज में समानता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने ऐसे स्वराज की परिकल्पना की थी, जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो और सभी को समान अधिकार प्राप्त हों।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में संत रविदास जी के विचार और भी प्रासंगिक हो गए हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता और सद्भाव स्थापित करना चाहिए। उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारकर ही हम एक सशक्त और खुशहाल समाज का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला महासचिव बलिंदर कुमार, जिला सिरमौर के सचिव सुशील कुमार, साहिल कुमार, प्रवक्ता हंसराज, रेणुका सचिव जयपाल सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन के अंत में सामूहिक रूप से संत रविदास जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।