भगवान की तस्वीरों के पीछे छिपा रखी थी 3 किलो चरस-अफीम, गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुनिहार क्षेत्र से 72 वर्षीय एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी धनी राम उर्फ गलू के घर से 1.624 किलोग्राम अफीम और 1.622 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। तस्कर ने बड़ी चालाकी से नशे की यह खेप घर में बने गुप्त तहखानों में भगवान की तस्वीरों के पीछे छिपा रखी थी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि धनी राम कई वर्षों से कुनिहार, सुबाथू और अर्की क्षेत्र में सक्रिय है, सायर मेले के दौरान पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर नशे की बड़ी खेप सप्लाई करने की फिराक में है। इस पर पुलिस की 16 सदस्यों की एक टीम ने शुक्रवार तड़के आरोपी के घर और होमस्टे पर छापा मारा।

तलाशी के दौरान पुलिस को लकड़ी की पैनलिंग, किचन के कपबोर्ड और सोफे के अंदर बने गुप्त बॉक्स मिले। इन जगहों पर भगवान की तस्वीरें लगाई गई थीं, ताकि किसी को शक न हो। जब पैनलिंग को हटाया गया, तो अंदर से भारी मात्रा में चरस और अफीम बरामद हुई। मौके से नशा तोलने वाली दो इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भी जब्त की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, 72 वर्षीय धनी राम एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी नशे की तस्करी, घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ समेत चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।

आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब नशे के कारोबार से बनाई गई उसकी संपत्ति की भी जांच कर रही है।

सोलन पुलिस ने पिछले दो वर्षों में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया है। इस दौरान 209 मामले दर्ज कर 438 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दूसरे राज्यों के 146 सप्लायर भी शामिल हैं। पुलिस ने अब तक नशा तस्करों की 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति भी जब्त की है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।