भगवान परशुराम डिग्री कालेज में मनाया गया वन महोत्सव

Photo of author

By संजीव अवस्थी

श्रीरेणुका जी: भगवान परशुराम डिग्री कालेज में आज वन महोत्सव मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मण्डल अधिकारी श्रीरेणुका जी श्री अभिलाष दामोदर ने की | वन मण्डलाधिकारी ने कालेज परिसर में पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस अवसर पर कालेज परिसर में लगभग सौ पौधे लगाए गए | इस अवसर पर उन्होने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए वनों और इसके महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति को वनों के महत्व को समझना चाहिए तथा अपने जीवन में पौधारोपण जैसा पुन्य का कार्य करना चाहिए | उन्होने ग्लोबल वार्मिग के विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि वनों के लगातार कटान से वातावरण में भारी बदलाव आ रहे हैं और यदि समय रहते सही कदम नही उठाए गए तो भारी कीमत चुकानी पडेगी |

इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य डा. उमेश ठाकुर, प्राचार्य यशपाल, हरीशजोशी, कुमारी नीलम देवी, कालेज के ट्रस्टी विकास वर्मा तथा कालेज के छात्रों ने भी अपने विचार रखे | इस अवसर पर कालेज ट्रस्टी विनीत कुमार, प्रदीप सूद, सतीन्द्र कुमार भी उपस्थित थे |

Photo of author

संजीव अवस्थी

समाचार रिपोर्टिंग में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में व्यापक योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से, विभिन्न ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बदलते डिजिटल मीडिया परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाते रहे हैं।