नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आज “Frontiers in Plant Biotechnology: Innovations in Tissue Culture, Transgenics, and Career Horizons” विषय पर एक महत्वपूर्ण तथा ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रिंस ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, राजकीय महाविद्यालय भोरंज, जिला हमीरपुर, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. जाहिद अली मलिक द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. प्रिंस ठाकुर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला, संकाय सदस्यों तथा उपस्थित छात्रों का हार्दिक स्वागत किया।

अपने शोध-आधारित, प्रेरक और अत्यंत सूचनाप्रद व्याख्यान में डॉ. प्रिंस ठाकुर ने पौध जैव-प्रौद्योगिकी के आधुनिक आयामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने सतत कृषि, संरक्षण एवं औद्योगिक उत्पादन में बायोटेक्नोलॉजी की भूमिका, ग्रीन–व्हाइट–रेड–ब्लू बायोटेक्नोलॉजी के उभरते क्षेत्रों, ग्रीन रेवोल्यूशन से जीन रेवोल्यूशन तक की वैज्ञानिक प्रगति, प्लांट टिश्यू कल्चर एवं इसके अनुप्रयोगों, जलवायु-सहनशील पौध विकसित करने की आधुनिक तकनीकों तथा जीनोम एडिटिंग के उन्नत उपकरणों के बारे में सरल एवं प्रभावी रूप से जानकारी दी।
व्याख्यान के अंत में उन्होंने वनस्पति विज्ञान एवं जैव-प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में उपलब्ध करियर अवसरों पर भी प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुति ने छात्रों को आधुनिक वैज्ञानिक शोध, नवाचार एवं तकनीकी विकास की दिशा में प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विभाग को इस सारगर्भित कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोधाभिरुचि और नवाचार-उन्मुख सोच विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जाएँगी।
अंत में प्रो. धनमंती कंडासी ने मुख्य वक्ता, प्राचार्य, संकाय सदस्यों एवं छात्रों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।