भारत विकास परिषद सोलन ने बोहली में किया वृक्षारोपण, 150 पौधे बांटे

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: भारत विकास परिषद सोलन द्वारा आज अंगीकृत गाँव बोहली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंवला और बांस के पौधों का वितरण तथा रोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला ने की जबकि पर्यावरण प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉ.मुकेश प्रभाकर रहे।

बोहली में किया वृक्षारोपण

बोहली पंचायत के प्रधान राकेश कुमार तथा सोलन बी.डी.सी. के अध्यक्ष भीम सिंह, विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा वन्देमातरम के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद सोलन के सचिव डॉ.राम गोपाल शर्मा ने किया।

ग्रामीणों को मांग पर पौधे वितरित: कर्नल कैंथला  

भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला ने बताया कि अंगीकृत गाँव में पिछले दो वर्षों से ग्रामीणों के साथ मिलकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। ग्रामीणों की मांग पर इस बार लगभग 150 पौधे आवंला और बांस के वितरित किए गए।

Demo ---

जो प्रजाति यहाँ हो सकती है वही पौधे लगायें : डॉ.मुकेश प्रभाकर 

जाने-माने  वानिकी विशेषज्ञ और पर्यावरण प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉ. मुकेश प्रभाकर ने बताया कि इस क्षेत्र में जो पौधे अच्छी तरह से हो सकते है वही लगाने चाहिए।

ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में हिमाचल प्रान्त के सचिव अशोक टंडन, मुख्य संरक्षक डॉ.सत्यव्रत भारद्वाज, शाखा के कोषाध्यक्ष अजय ठाकुर, बृज मोहन सरकेक, नरेश गुप्ता ,अमर वोहरा, डा. रजनी प्रभाकर, अन्नपूर्णा ममगाई, नेहा, डी.के.जैन तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।