मंडी: डॉ. विजय मेमोरियल स्कूल के 7 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बनाई जगह

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : सुंदरनगर और करसोग में हाल ही में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धर्मपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के सात खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है, जिससे पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।

योग प्रतियोगिता में शांतुन राणा, इशांत राणा, अक्षिता शर्मा, विक्रम शर्मा और उज्जवल ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। वहीं, ताइक्वांडो में सारिका ने दमदार प्रदर्शन कर चयन प्राप्त किया, जबकि वॉलीबॉल में तनिक ठाकुर ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साईं ईटरनल फाउंडेशन के संस्थापक राजकुमार वर्मा, चेयरमैन देवेंद्र कुमार शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर सुभाष ठाकुर, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश और शारीरिक शिक्षा शिक्षक विजय ठाकुर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बच्चों की मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।

प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने कहा कि विद्यालय सदैव बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करता है, ताकि वे सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर हो सकें।

विद्यालय में इस उपलब्धि के बाद छात्रों में उत्साह और उमंग का माहौल है। सभी विद्यार्थी राज्य स्तर पर चयनित साथियों को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।