मंडी नगर निगम के सभी 13 वार्डों में मंडी मैराथन का आयोजन

मंडी : सहायक निर्वाचक अधिकारी एवं एसडीएम 33- मण्डी विधान सभा क्षेत्र ओम कांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 33 -मण्डी विधान सभा क्षेत्र के विद्यार्थिओं के लिए 6 मई को वल्लभ गर्वनमेंट कालेज मण्डी में डेमोक्रेसी क्वीज प्रतियोगिता का फिनाले आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन जनवरी में आयोजित किया गया था, जिसमें मण्डी विधान सभा के सभी स्कूलों एवं कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में प्रतियोगिता के आगामी चरण का आयोजन किया जा रहा है।

paddal ground mandi

उन्होंने बताया कि 15 मई को मंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों एवं पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सफाई अभियान के साथ-साथ मतदाता जागरूकता का संदेश भी आमजन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 मई को मंडी नगर निगम के सभी 13 वार्डों में मंडी मैराथन का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी इच्छुक नागरिक भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए इच्छुक नागरिक निर्वाचन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।