मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खुला

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : किरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क परियोजना के तहत आज मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित एनएचएआई से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली चार-लेन परियोजना के इस लगभग आठ  कि.मी. लंबे मंडी बाईपास का कार्य  पूर्ण होने के उपरांत आज इस पर यातायात से संबंधित ट्रायल  रन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस सड़क मार्ग के पूरी तरह से खुल जाने पर भारी वाहनों की शहर से आवाजाही कम हो जाएगी, जिससे आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी मंडी शहर के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह सड़क मार्ग महत्वपूर्ण है।

mandi byepass

एनएचएआई की ओर से अवगत करवाया गया कि मंडी बाईपास लगभग 725 करोड़ रुपए की कुल लागत से निर्मित किया गया है। इस बाईपास मार्ग पर 3 बड़े  तथा 7 छोटे पुल एवं 4 टनल हैं, जिनको आज ट्रायल रन के लिए खोला गया है। 

--- Demo ---

मंडी बाईपास पर यातायात सुचारू हो जाने पर कुल्लू, मनाली एवं लेह का सफ़र सुगम होगा और मंडी शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। नेरचौक से पंडोह तक सड़क का कार्य पूर्ण होने पर इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरूण चारी सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।