पंकज जयसवाल

मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण पर तनाव: प्रशासन ने धारा 144 लागू की, प्रदर्शन जारी

Demo ---

मंडी : जिला के सकोडी पुल जेल रोड के पास अवैध मस्जिद के निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन शुरू हो गया है। सेरी मंच पर एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने अवैध निर्माण के खिलाफ नारेबाजी की है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विवादित मस्जिद के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं और जेल रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, जबकि डीसी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा और एडीसी रोहित राठौर ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है।

mandi masjid vivad

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सात प्रमुख वार्डों में धारा 144 (सीआरपीसी) लागू की है, जिससे बिना अनुमति के 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, घातक हथियार, ज्वलनशील सामग्री और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक है। अवैध मस्जिद निर्माण से जुड़ा मामला आज मंडी नगर निगम के आयुक्त की अदालत में सुनवाई के लिए निर्धारित है, और सोशल मीडिया पर निगम कार्यालय के पास लोगों से जुटने की अपीलें की जा रही हैं। संभावित तनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये एहतियाती कदम उठाए हैं।

Demo ---