मंडी में ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफिसर के 14 पदों के लिए साक्षात्कार 9 सितंबर को

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : मिशन आरआईईवी एमएमसीएस लिमिटेड, हेड ऑफिस शिमला के द्वारा जिला मंडी के लिए ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफीसर के 14 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 9 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे से उप रोजगार कार्यालय गोहर में लिया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय राकेश कुमार ने बताया ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफिसर के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं । इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए तथा आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। चयनित आवेदक को प्रतिमाह 20 हज़ार वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। चयनित आवेदक की नियुक्ति ब्लॉक लेवल पर की जाएगी तथा आवेदक का चयन उसकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर होगा।

jobs

उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, रोजगार प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ,दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उप रोजगार कार्यालय में 9 सितंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक यात्रा भता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94594 87775 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।