मंडी में मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : सहायक निदेशक, मत्स्य मंडल, मंडी नीतू सिंह ने बताया कि विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मत्स्य मंडल कार्यालय मंडी में एक दिवसीय चेतना शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के नए ट्राउट मत्स्य कृषकों व नदीय क्षेत्र के मछुआरों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस चेतना शिविर के दौरान मछली पालकों को रेनबो ट्राउट मछली पालन से जुड़ी विभिन्न बारीकियों जैसे ट्राउट फार्म प्रबंधन, मत्स्य आहार, ट्राउट मछली मेें लगने वाली बीमारियों तथा उनके निदान व उपचार इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त मछुआरों एवं मछली पालकों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

शिविर में वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी तेज राम वर्मा ने मत्स्य क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, नेशनल मात्स्यिकी डिजिटल प्लेटफार्म पर पंजीकरण करवाने तथा मत्स्य सहकारी सभाओं के गठन के संबंध में प्रोत्साहित किया तथा उपस्थित मछली पालकों का मौके पर ही पोर्टल पर पंजीकरण किया गया।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।