मंडी शहर के कुछ क्षेत्रों में 26 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

मंडी : सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-3 मंडी होशियार सिंह ने सूचित किया है कि 26 जून को 11 केवी खलियार-पुरानी मंडी उच्च ताप विद्युत लाईन की आवश्यक मरम्मत की जायेगी । मुरम्मत के कारण 26 जून को सुबह 10 से सायं 6 बजे तक जवाहर नगर, खलियार, छिपनु, उपायुक्त आवास, पुरानी मंडी, ढंगासीधार, पुलिस कॉलोनी, डीएवी स्कूल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में कार्य स्थगित या अगले दिन किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Demo