कुल्लू : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 2 पुरुषों और 3 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
मनाली पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात मनाली पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को रामबाग चौक, मनाली क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस ने दो दलालों सहित तीन महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ऐसे अवैध कारोबार पर सख्त नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।