महिला दिवस: सिरमौर जिला में महिला अधिकारियों का अधिपत्य

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में महिला अधिकारियों का अधिपत्य है। उपायुक्त के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक के पद पर महिला नियुक्त है साथ ही जिला परिषद व नगर परिषद के अहम अध्यक्षा के पद पर भी महिलाएं है। इसके अलावा भी करीब आधा दर्जन महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं अपना दायित्व निभा रही हैं लिहाजा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन अधिकारियों से महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण की उम्मीद की जा रही है। मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर जिला की अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए गए लेकिन नाहन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जब महिला अधिकारी एक साथ हिस्सा लेनी पहुंची तो वहां मौजूद महिलाओं के चेहरे पर सकुन नजर आ रहा था।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मीरा मोहंती ने की। कुल मिलाकर जिला के शासकीय इतिहास में यह पहला मौका है कि जब प्रशासन व पुलिस विभाग के अलावा अन्य महत्वपूर्ण विभाग की कमान भी महिलाओं के हाथ में है। राज्य में सिरमौर ही एक मात्र ऐसा जिला है जहां करीब एक दर्जन महिला अधिकारी अलग-अलग पदों पर काबिज होकर अपनी जिम्मेवारी का वहन कर रही है। जिला सिरमौर के अहम महिलाएं काबित है, जिसमें उपायुक्त के पद पर मीरा मोहंती, पुलिस अधीक्षक के पद पर पुनीता भारद्वात, डीएसपी पद पर बबीता राणापाल, डीआरओ के पद पर ज्योति राणा, नगर परिषद की अध्यक्षा पद पर भारतीय अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष पद पर दयाल प्यारी के अलावा नाबार्ड के पद पर भी टीएम नेगी आदि महिलाएं मौजूद है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।