महोगबाग चायल में व्यवसायिक पुष्प उत्पादन पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: उद्यान विभाग के आदर्श पुष्प उत्पादन केंद्र महोगबाग चायल में व्यवसायिक पुष्प उत्पादन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन समारोह की मुख्यातिथि उपनिदेशक (बागबानी) सोलन डॉ. शिवाली ठाकुर ने किसानों को फूलों की खेती अपनाकर अपनी आर्थिकी में सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आदर्श पुष्प केंद्र महोगबाग चायल के प्रभारी डॉ. प्रदीप हिमराल ने बताया कि इन पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को फूलों की व्यवसायिक खेती की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कंडघाट के पांच वैज्ञानिक डॉ. राजेश ठाकुर, डॉ. सीमा ठाकुर, डॉ. आरती शुक्ला, डॉ. अनुराग शर्मा,डॉ मीरा और क्षेत्रीय बागबानी केंद्र मशोबरा से रेशमा नेगी ने अपने अपने विषयों में जानकारी दी।

व्यवसायिक पुष्प उत्पादन

आदर्श पुष्प केंद्र महोगबाग की एचडीओ डॉ. राज कुमारी नेगी ने किसानों को फूलों की खेती में होने वाले विभिन्न क्रिया-कलापों की व्यवहारिक जानकारी दी। डॉ. आस्था ठाकुर (एचडीओ) ने विभाग की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Demo ---

आदर्श पुष्प केंद्र महोगबाग के प्रभारी डॉ. प्रदीप हिमराल ने बताया कि इस तरह का पांच दिवसीय प्रशिक्षण अन्य प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के किसान अपने समीप उद्यान विभाग के कार्यालय में जा कर आगामी प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले सकते हैं।