माँ भंगायणी पैंथर हरिपुरधार टीम पांवटा साहिब में आयोजित SKL में दिखाएगी अपना दम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : गुरु की नगरी पांवटा साहिब में पहली बार सिरमौर कबड्डी लीग (SKL) का आयोजन हो रहा है, जिसमें सिरमौर की 8 प्रमुख टीमें भाग लेंगी। इनमें “माँ भंगायणी पैंथर हरिपुरधार” टीम ने 1 नवंबर से 6 नवंबर तक माँ भंगायणी मंदिर प्रांगण में एक विशेष तैयारी शिविर लगाया। 6 नवंबर को इस कैंप का समापन माँ भंगायणी मंदिर कमेटी के संयोजक बालवीर चौहान के आशीर्वाद से किया गया, जिससे टीम का हौसला और बढ़ा।

haripurdhar kabbadi team

“माँ भंगायणी पैंथर हरिपुरधार” टीम के ओनर प्रकाश राणा और विनु पजाइक हैं। कोच मीन सिंह राणा, सहायक कोच विनोद ठाकुर और टीम मैनेजर गोपाल ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने शिविर में कड़ी मेहनत की। इस टीम का नेतृत्व कप्तान मुकेश देसाई और उप-कप्तान अंकुश पोजटा करेंगे। अन्य खिलाड़ी जैसे जगदीश जस्टा, रचिन पुंडीर, आदर्श नेगी, पीयूष ठाकुर, आर्यन ठाकुर, लकी, मनोज जस्टा, सुभाष और अभय चौहान भी पूरी तैयारी के साथ SKL में अपना कौशल दिखाने के लिए तैयार हैं।

“माँ भंगायणी पैंथर हरिपुरधार” टीम का उद्देश्य SKL में अपनी छाप छोड़ना और सिरमौर का गौरव बढ़ाना है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।