माजरा पुलिस ने 40 लीटर नाजायज शराब के साथ चालक को पकड़ा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन :आज पुलिस थाना माजरा की गश्त टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। टीम ने स्कूटी नंबर HP17H-4394 के चालक ललित कुमार उम्र 38 वर्ष, गांव खारा, डा0 जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की है । पुलिस थाना माजरा में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

wine tender

इस घटना से संबंधित जांच (अन्वेषण) जारी है, और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाजायज शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस विभाग ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्ती बरतने का संकल्प लिया है और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।