नाहन : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन की बीएससी नर्सिंग छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। आज घोषित अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, मंडी के बीएससी नर्सिंग के विभिन्न वर्षों के परिणामों में कॉलेज की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पण का प्रमाण है।
बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष (चौथा सेमेस्टर) के परिणाम में माता पद्मावती कॉलेज की छात्रा संस्कृति ने पूरे हिमाचल प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। संस्कृति ने अपने SGPA स्कोर के आधार पर यह उपलब्धि प्राप्त की। कॉलेज स्तर पर भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें संस्कृति पुत्री दिनेश बहुगुणा ने प्रथम स्थान, महेश्वरी पुत्री नरेंद्र सिंह और अनन्या कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, तथा परविंदर कौर पुत्री अत्तर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन और सचिव सचिन ने सभी सफल छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय कॉलेज की प्रधानाचार्या रिजी गीवर्गीस और समस्त स्टाफ के अथक प्रयासों को दिया। सचिन ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राएं न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं देकर कॉलेज और सिरमौर जिले का नाम रोशन कर रही हैं।