नाहन : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन के लिए गर्व का क्षण है कि इस संस्थान की प्रतिभाशाली छात्रा निधि कंवर, पुत्री लाल सिंह कंवर एवं रीटा देवी, पत्नी सुशांत कंवर, निवासी पांजी, तहसील कसौली, जिला सोलन, ने नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एन.वी.एस. कुल्लू में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हासिल की है।
निधि कंवर की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, निष्ठा और समर्पण का परिणाम है। साथ ही यह माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण एवं मूल्य-आधारित शिक्षा का भी प्रमाण है।

कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन एवं महासचिव सचिन जैन ने निधि कंवर की इस सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और कॉलेज की प्राचार्या रिजी गीवर्गीज सहित पूरे शिक्षण स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों को उच्च मानकों की शिक्षा के साथ सेवा, अनुशासन और नैतिकता की दिशा में प्रेरित करता है।
कॉलेज की प्राचार्या रिजी गीवर्गीज ने निधि कंवर को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “निधि कंवर की सफलता हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत और समर्पण सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें विश्वास है कि वह नर्सिंग सेवा में उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत करेंगी।”
इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने निधि कंवर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।