मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षण शिविरों की अहम भूमिका: डॉ लाल सिंह    

Photo of author

By Hills Post

ऊना: बहुप्रशिक्षण केंद्र खड्ड में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं सरंक्षण पर आधारित तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ लाल सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन ऊना ने कहा कि  प्रशिक्षण शिविर मानव के सर्वांगीण विकास में अहम् भूमिका निभाते हैं।

lal singh

उन्होंने कहा कि एनवाईके युवाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करता है ताकि युवाओं का चहंूमुखी विकास हो सके तथा युवा ऊर्जा को देश के विकास एवं पुननिर्माण में लगाया जा सके। प्रशिक्षण कार्यशाला में 80 से अधिक प्रशिक्षुको को आयोजित निवेश शिक्षा एवं संरक्षण तथा जागरूकता पर समावेशी व्याख्यान व्यवस्था पूर्वक विधि प्रशिक्षण उपलव्ध करवाया गया।

ग्राम पंचायत खड्ड लोअर में प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण में ब्रांच मैनेजर मनीष तथा अंकुश द्वारा बैंक प्रबंधन तथा वित्तीय प्रबंधन तथा पेंशन खतों के बारे बताया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खड्ड प्रधान वीरेंद्र हीर, उप प्रधान  खड्ड विकास,  आकाश भारद्वाज, स्वर्ण धीमान व अभिषेक उपस्थित रहे।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।