मार्कस स्टोइनिस के आलराउंड खेल से लखनऊ ने मुंबई को हराया

नाहन : आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए और 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही उसने महज 27 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे हलांकि, इस खराब शुरुआत के बाद ईशान किशन (32 रन) और नेहल वढेरा (46 रन) की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर कर टीम की पारी को सँभालने की कोशिश की । लेकिन तेज से रन बनाने की कोशिश में दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टिम डेविड (35 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गवांकर 144 रनों का टोटल हासिल किया। लखनऊ की ओर से मोहसिन खान ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

lucknow super joints

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत की खराब रही। अपना पहला मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन केएल राहुल (28 रन) सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि दीपक हुड्डा (18 रन) भी एक छोटी-सी पारी खेल आउट हो गए। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए एक के बाद एक लखनऊ के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन निकोलस पूरन (नाबाद 14 रन) ने एक छोटी-सी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

--- Demo ---

लखनऊ ने इस जीत से पॉइंट टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में 7 मैच हारकर पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है। वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। अब कोई चमत्कार ही मुंबई इंडियंस को टॉप-4 में पहुंचा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।