मिर्चपुर कांड पीडि़त के चंदे का घोटाला

Photo of author

By रविंद्र सिंह

हिसार:  जिला हिसार में मिर्चपुर कांड का शिकार हुए वाल्मीकि समुदाय के एक व्यक्ति ने अपने ही समाज के एक व्यक्ति पर चंदे का घोटाला करने का आरोप मढ़ा है। उसने यह आरोप उक्त व्यक्ति पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा एकत्रित किए गए ३ लाख रूपए के चंदे पर लगाया है। मिर्चपुर घटना के शिकार है ताराचंद पुत्र अमर ने इस बात को लेकर डीएसपी और एएसपी पंकज नैन को एक पत्र लिखा था। अमर ने आरोप लगाया कि जब वाल्मीकि समाज के लोग लघु सचिवालय में धरने पर बैठे थे तब समाजसेवी संस्थाओं ने 3 लाख रुपए का दान दिया था। यह दान राशि उसकी बिरादरी के एक व्यक्ति जगबीर द्वारा किया गया था।

यही नहीं उसने इस बात का खुलासा करने की एवज में जान से मारने की धमकी भी दे दी। अमर ने कहा है कि जब वे धरना दे रहा था तो जगबीर ने उसके नाम से 3 लाख रुपये एकत्रित किए। अमर द्वारा भेजी गई शिकायत के बारे मेें जब डीएसपी और एएसपी से बात हुई तो उन्होंने अभी तक पत्र न मिलने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि उनके पास ऐसा कोई पत्र आया तो वे जरूर मामले की जांच करवाएंगे।