नाहन : 44वें पेंशनर दिवस के अवसर पर जिला सिरमौर पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा पायल होटल, नाहन में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने विशेष रूप से सहभागिता की और पेंशनरों व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अजय सोलंकी ने कहा कि पेंशनर समाज की वह मजबूत नींव हैं, जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा में लगाए। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद भी आज पेंशनर अनेक मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।

विधायक ने पेंशनरों की लंबे समय से लंबित मांगों, विशेषकर मेडिकल बिलों के भुगतान, डीए (महंगाई भत्ता) सहित अन्य मुद्दों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संयोगवश आज स्वयं मुख्यमंत्री भी घुमारवीं में पेंशनर दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हैं, जिससे पेंशनरों की आवाज़ और मजबूती के साथ सरकार तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर भावुक शब्दों में विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि वे स्वयं और माननीय मुख्यमंत्री दोनों ही पेंशनर के बेटे हैं, इसलिए पेंशनरों की पीड़ा, संघर्ष और आवश्यकताओं को भली-भांति समझते हैं। सरकार पेंशनरों के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
कार्यक्रम से पूर्व विधायक अजय सोलंकी ने अपने निवास स्थित कार्यालय में नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि जनसेवा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और आम जनता की हर जायज़ समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
अंत में विधायक ने जिला सिरमौर पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ को सफल एवं गरिमामय आयोजन के लिए बधाई दी तथा पेंशनरों के सुखद, सम्मानजनक और सुरक्षित भविष्य की कामना की।