धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में देश में 21वें स्थान से उछलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कलियारा में 3.36 करोड़ रुपये की लागत से बने बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद कही। इस स्टेडियम में युवाओं के लिए बास्केटबॉल, बैडमिंटन और फिटनेस सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलावों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के 100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाहपुर के कलियारा स्कूल में भी सीबीएसई पैटर्न लागू होगा और यहां विज्ञान व वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक उचित ड्रेस कोड लागू होगा और विद्यार्थियों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि उनका पूरा ध्यान पढ़ाई और खेल गतिविधियों पर रहे।
विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सीएम सुक्खू ने बताया कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सरकार ने 460 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं, जिससे बड़े विमानों की आवाजाही संभव होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक बनाने के लिए आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और चमियाणा अस्पताल में एम्स दिल्ली जैसी अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए 78 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की और बताया कि सरकार ने पहली बार प्राकृतिक विधि से उगाई गई गेहूं, मक्की और हल्दी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने की पहल की है। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल और स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।