मुख्यमंत्री 4 मार्च को रिज से करेंगे एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप-2024 का शुभारम्भ

शिमला : मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू 4 मार्च 2024 को प्रातः 11 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान से एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप-2024 का शुभारम्भ करेंगे।
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन पनदोआ में सतलुज नदी पर 4 से 9 मार्च 2024 तक किया जा रहा है जिसमें लगभग 20 टीम के 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

sukhu cm

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन शिमला के सहयोग से करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में सुरक्षा और बचाव प्रोटोकॉल का ध्यान भारतीय सेना द्वारा रखा जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन से प्रदेश में विशेषकर जिला शिमला में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। 

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।