मेलाराम शर्मा दूसरी बार बने सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपने अनुभवी नेता मेलाराम शर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें दूसरी बार सिरमौर जिला भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त किया है। सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने उनकी नियुक्ति का पत्र जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। मेलाराम शर्मा के मीडिया प्रबंधन में लंबे अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह अहम पद दोबारा सौंपा है।

मेलाराम शर्मा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अपने 38 वर्षों के सेवाकाल के दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश राजभवन में राज्यपाल के प्रेस सचिव के रूप में भी सेवाएं दी हैं। प्रशासन के अलावा वे जमीनी राजनीति से भी जुड़े रहे हैं और सेवानिवृत्ति के बाद सिरमौर की सगड़ा पंचायत समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। राजनीति के साथ-साथ वे कला जगत में भी सक्रिय हैं। एक फिल्म निर्माता और फोटोग्राफर के तौर पर उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों ‘बूढ़ी दिवाली’ और ‘इन द ट्विलाइट जोन’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

अपनी नियुक्ति पर मेलाराम शर्मा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे और प्रवक्ता के तौर पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।