नाहन : पुलिस थाना काला अंब की टीम ने गश्त के दौरान मोगीनंद क्षेत्र में एक महिला से अवैध शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम 20 सितम्बर को मोगीनंद में मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्र कौर पत्नी गगन सिंह, निवासी गांव एवं डाकघर मोगीनंद, तहसील नाहन, जिला सिरमौर अवैध रूप से शराब की खरीद-फरोख्त का धंधा करती है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से देशी संतरा ब्रांड की 12 बोतलें अवैध शराब बरामद कीं।
SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि बरामदगी के बाद आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना काला अंब पुलिस ने बताया कि मामले की जांच नियमानुसार जारी है।