मौसम परिवर्तन प्रकोष्ठ एवं अनुश्रवण समिति गठित

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में मौसम परिवर्तन प्रकोष्ठ का गठन किया है। मुख्य अभियन्ता (डी.एण्ड.एम.) इसके अध्यक्ष होंगे। निदेशक उद्योग, निदेशक शहरी विकास, निदेशक कृषि, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, मुख्य वन अरण्यपाल, निदेशक उर्जा के प्रतिनिधि, अधीक्षण अभियन्ता (हाईड्रोलॉजी), हिमाचल जल प्रबन्धन बोर्ड का प्रतिनिधि तथा अधीक्षण अभियन्ता (पी.एण्ड.आई.)-1 इसके सदस्य होंगे।

मौसम परिवर्तन प्रकोष्ठ जल संसाधनों पर मौसम बदलाव के किसी भी प्रभाव के बारे में अनुश्रवण समिति को आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। यह प्रकोष्ठ राष्ट्रीय हाईड्रोलॉजी संस्थान, सी.डब्ल्यू.सी., सी.जी.डब्ल्यू.बी. आदि में सभी मौसम बदलाव प्रकोष्ठों के साथ शोध एवं अध्ययन के लिए भी सहयोग करेगा।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मौसम परिवर्तन के प्रभाव से सफलतापूर्वक निपटने के लिए एक अनुश्रवण समिति भी गठित की है। प्रधान सचिव, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य इसके अध्यक्ष होंगे। प्रमुख वन अरण्यपाल, निदेशक उद्योग, निदेशक शहरी विकास, निदेशक कृषि, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, निदेशक उर्जा, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सभी मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता (हाईड्रोलॉजी) तथा आई.आई.टी. मण्डी बोर्ड के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे। अधीक्षण अभियन्ता (पी.एण्ड.आई.)-2 इसके सदस्य सचिव होंगे।

यह समिति राष्ट्रीय जल मिशन (नेशनल वाटर मिशन) के अनुरूप प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित बनाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।