रंगोली, पोस्टर और प्रस्तुतियों के साथ सोलन कॉलेज में वन्यजीव सप्ताह संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में 2 अक्टूबर से चल रहा वन्यजीव सप्ताह बुधवार को एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हो गया। सप्ताह भर चले इस आयोजन में छात्रों ने रंगोली, पोस्टर, प्रस्तुतियों और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण का गहरा संदेश दिया।

वन्यजीव सप्ताह के दौरान, कॉलेज के वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान विभागों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने वन्यजीव संरक्षित क्षेत्रों, जैव विविधता और औषधीय पौधों के पारंपरिक ज्ञान जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा, छात्रों को पौधों के प्रवर्धन (Propagation) की तकनीक पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। वन्यजीव थीम पर आधारित एक सुंदर रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर प्रेजेंटेशन भी आकर्षण का केंद्र रहे।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैव विविधता का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। छात्र न केवल खुद जागरूक बनें, बल्कि समाज में भी पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति चेतना फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

उन्होंने पारंपरिक औषधीय पौधों के ज्ञान को संरक्षित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. मंजू और प्रोफेसर आरती नेगी के मार्गदर्शन में किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।