राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में पीटीए का गठन, अनिल शर्मा अध्यक्ष चुने गए

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में आज अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) का गठन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ललित गुलेरिया की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से नई पी.टी.ए. का गठन किया गया। इसमें अनिल शर्मा को अध्यक्ष, लाल सिंह सिंग्टा को उपाध्यक्ष, प्रो. करण मोहिल को सचिव, वेद प्रकाश को सह सचिव, सुभाष राणा को कोषाध्यक्ष तथा जयपाल राणा को मुख्य सलाहकार चुना गया। सदस्यों में कौशल्या, राजेंद्र, सुरेंद्र और लीला देवी को शामिल किया गया। वहीं, कॉलेज प्रतिनिधियों के रूप में प्रो. पूनम शर्मा, प्रो. रोहित शर्मा, प्रो. वर्षा रानी, भगतराम और बलबीर को को-ऑप्टिड सदस्य मनोनीत किया गया।

प्राचार्य डॉ. गुलेरिया ने नवगठित समिति को बधाई देते हुए कहा कि पी.टी.ए. शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम बनेगी, जिससे छात्रों के हित में ठोस निर्णय लिए जा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस मंच से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर हुई बैठक में शैक्षणिक सुधार, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने विद्यार्थियों में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया।।

बैठक के उपरांत कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास भी किया गया।

प्राचार्य ने अंत में पी.टी.ए. के गठन को कॉलेज की प्रगति में एक नया मील का पत्थर बताया और सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों के हित में और अधिक ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।