राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुफ्फर पाल के नन्हे सितारों ने राज्य स्तर पर फिर लहराया परचम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुफ्फर पाल (शिक्षा खंड राजगढ़, जिला सिरमौर, क्षेत्र पझौता) के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सफलता समर्पण और मेहनत की देन होती है। विद्यालय के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास दोहराया है।

विद्यालय की अंडर-14 लड़के एवं लड़कियों की सांस्कृतिक टीम ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नाहन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 4 से 7 नवम्बर तक नादौन (जिला हमीरपुर) में आयोजित हुई। इस दौरान कुफ्फरपाल स्कूल की टीम ने पूरे आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना के साथ प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया।

इस टीम में वंशिका, तन्वी, हर्षिता, नव्या, अवनी, अर्पिता, वैभवी, खुशबू, प्रतिभा, सावनी, आदर्श, मृदुल, पार्थ, तनिष, नमन, अनिरुद्ध, पियूष, हिमांक, नक्श और काव्य जैसे उत्साही विद्यार्थी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में शारीरिक शिक्षक न होने के बावजूद बच्चों ने अपनी लगन और परिश्रम से प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार शास्त्री के कुशल मार्गदर्शन और पाठशाला प्रभारी बाबूराम (जे.बी.टी.) के विशेष योगदान से विद्यार्थियों ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की लगन ने विद्यालय का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

लगातार दूसरी बार मिली इस सफलता पर स्थानीय समुदाय में हर्ष की लहर है। एस.एम.सी. अध्यक्ष बन्दना मेहता, पंचायत प्रधान, स्कूल कॉम्प्लेक्स प्रधानाचार्य एवं एस.एम.सी. सदस्यगणों ने विद्यार्थियों और स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र पझौता का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है। कुफ्फरपाल के इन नन्हे सितारों ने यह संदेश दिया है कि संसाधनों की कमी सफलता की राह में बाधा नहीं, बल्कि प्रेरणा बन सकती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।