राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के छात्रों ने सीखे आगजनी से बचाव के उपाय

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर एवं आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन के संयुक्त तत्वाधान में आज दमकल केंद्र, नाहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहां(पच्छाद उपमंडल) के लगभग 21 छात्रों व दो अध्यापकों को अग्नि सुरक्षा के बारे में व अग्निशामक यंत्रों को चलाने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।

fire training nahan

अग्निशमन केंद्र से लीडिंग फायरमैन, रमेश चंद की अगुवाई में टीम द्वारा बच्चों को मौक अभ्यास के जरिए किसी भी तरह की आग लगने के उपरांत किए जाने वाले समाधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहां के नोडल अधिकारी व शिक्षक भी उपस्थित रहे।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।