नाहन : राजगढ़ उपमंडल के पीड़ग गांव में आज तड़के तेंदुए के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। गांव निवासी धनवीर की गौशाला में घुसे तेंदुए ने वहां बंधी दो गायों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ सुबह-सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर सीधे गौशाला में घुस आया। अचानक हुए हमले से परिवार के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही तेंदुआ दोनों गायों को मार चुका था। शोर-शराबे के बाद तेंदुआ जंगल की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना फैलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए और अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे रात के समय लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
पीड़ित धनवीर ने प्रशासन और वन विभाग से तत्काल मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मवेशी ही ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य साधन हैं और इस तरह की घटनाएं परिवारों को आर्थिक रूप से तोड़कर रख देती हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने और तेंदुए की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवर घरों के आसपास घूमते हुए अक्सर देखे जा रहे हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मवेशियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में किसी जान-माल की हानि न हो।