नाहन : पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजगढ़ क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में कुल 26 बोतल देशी शराब बरामद की है।
पहला मामला 14 सितंबर को सामने आया, जब पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त के दौरान यशवंतनगर और पझौता जघेड़ बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि जघेड़ स्थित भगवती भोजनालय का संचालक कृष्ण कुमार अपने ढाबे में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने तलाशी के दौरान 14 बोतल देशी शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भी Excise Act में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दूसरी कार्रवाई 15 सितंबर को हुई। पुलिस चौकी पझौता की टीम गश्त के दौरान चंदोल क्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नोहरी मुख्य सड़क पर मीट शॉप संचालक सुरेश कुमार अवैध शराब बेच रहा है। मौके पर दबिश देकर तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना राजगढ़ में Excise Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।