राजगढ़ में हिमाचल किसान सभा का सम्मेलन आयोजित

Photo of author

By संवाददाता

राजगढ़: हिमाचल किसान सभा एक सम्मेलन आज राजगढ़ में संम्पन हुआ | सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा  के कहा कि आज प्रदेश और देश के किसानों की हालत बेहद दयनीय है, किसानों को फसलों के उचित दाम नही मिल रहे है | उन्होंने कहा कि इस बार जिला सिरमौर के किसानों की लहुसन की फसल गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गई है जिसकी वजह से किसानों की साल भर की मेहनत तबाह हो गई है।

kissan

सम्मेलन में महँगाई के खिलाफ और  स्थानीय उत्पाद पर आधारित उद्योग की मांग पर भी प्रस्ताव पास किया गया | सम्मेलन में बहुत सी स्थानीय समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई । राजगड में हुए पहले खण्ड सम्मेलन में 5 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । सम्मेलन में किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, सीटू जिला कोशाध्यक्ष आशीष कुमार, और जिला कमेटी सदस्य अरुण विशेष रूप से उपस्तिथ रहे है। सम्मेलन में 21 सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया  जिसमे बलदेव सिंह को अध्यक्ष नैन सिंह को सचिव और इंदर सिंह,अतर सिंह उपाध्यक्ष, ज्ञान चंद, नरेंद्र सह सचिव परसराम को कोषाध्यक्ष चुना गया ।