राजबन पुलिस ने 3152 भांग के पौधों को नष्ट कर NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस चौकी राजबन की टीम ने पिछले कल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गांव बोहल, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में 3152 भांग के पौधों को नष्ट किया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार कमरऊ और पंचायत प्रधान की मौजदूगी में की गई, जिसमें भांग के पौधों को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

rajban police

इस घटना के संबंध में पुलिस ने थाना पुरुवाला में NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस अब उन खेतों के मालिकों का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग के साथ पत्राचार कर रही है, जहां भांग उगाई गई थी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।