पंकज जयसवाल

राजबन पुलिस ने 3152 भांग के पौधों को नष्ट कर NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

नाहन : पुलिस चौकी राजबन की टीम ने पिछले कल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गांव बोहल, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में 3152 भांग के पौधों को नष्ट किया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार कमरऊ और पंचायत प्रधान की मौजदूगी में की गई, जिसमें भांग के पौधों को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
rajban police

इस घटना के संबंध में पुलिस ने थाना पुरुवाला में NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस अब उन खेतों के मालिकों का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग के साथ पत्राचार कर रही है, जहां भांग उगाई गई थी। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more