नाहन : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें अच्छी शुरुआत के साथ अपने शुरुआती मैच को जीतने की कोशिश करेंगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं, संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुसज्जित हैं। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में भी क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं, जो कभी भी अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं। इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अधिक सहयोग प्रदान करती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन है, जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रोवमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर : कुलदीप सेन
लखनऊ सुपरजाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या,आयुष बदोनी, शमर जोसेफ/नवीन-उल- हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान। इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम मावी।