राज्यपाल ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश

ऊना : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज (सोमवार) उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं। राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर में हवन यज्ञ भी किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एसडीएम अंब विवेक महाजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।