राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिमला प्रथम

मंडी : अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं के तहत आज बॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता का समापन उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किया तथा विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें बधाई दी।
राज्य स्तर की प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसके अंतिम मुकाबले में शिमला ने मंडी पुलिस की टीम को 3-1 से हराकर प्रतियोगिता जीती जबकि ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें द्रंग की टीम ने बल्ह की टीम को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

vollyball

राज्य स्तर की विजेता टीम को 31 हजार तथा उप-विजेता को 21 हजार रुपये जबकि ग्रामीण स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता को 15 हजार तथा उपविजेता को 9 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।