राम कुमार ने पट्टा महलोग में बीडीओ कार्यालय का शुभारम्भ किया

सोलन : मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ियां के पट्टा महलोग में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पट्टा महलोग में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खुलने से ग्राम पंचायत बढ़लग, कृष्णगढ़, जगजीत नगर, बाड़ियां, भावगुडी, बुघार कनैता, चण्डी, दाड़वा, ढकरियाणा, घडसी, गोयला, नालका, बरोटीवाला, पट्टा नाली, मंधाला, सूरजपुर, कालुझण्डा, कैन्डोल, मंढ़ेसर, साई, सौडी, भटोली कलां, गुलरवाला, हरिपुर संडोली व जाडला के 61,816 लोग लाभान्वित होंगे। ज़िले में यह छठा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय होगा। इसके खुलने से ग्रामीणों को अब अपने विकास कार्य करवाने के लिए धर्मपुर और नालागढ़ जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

solan 3

राम कुमार चौधरी ने स्थानीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने बद्दी प्रवास के दौरान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी, जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।


मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि क्षेत्र में भारी वर्षा से जो मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे उन्हें शीघ्र ही उचित भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बरोटीवाला-बनलगी-सोलन मार्ग के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में खनन निधि से भी लगभग 2.50 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दून विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है।

उन्होंने बीडीओ कार्यालय की चारदीवारी के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पट्टा ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2.35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपए की लागत से पट्टा तथा आस-पास के मार्गों का सुदृढ़िकरण किया जाएगा।

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि यहां खण्ड विकास कार्यालय खुलने से आस-पास की पंचायतों को लाभ मिलेगा और विकास कार्य समय पर पूर्ण करने में आसानी होगी तथा विकास कार्यों में तेजी भी आएगी।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति दून के अध्यक्ष कुलतार सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत बाड़ियां की प्रधान रंजना कश्यप, मंडाला की प्रधान लता देवी, बरोटीवाला के प्रधान हंस राज, सूरजपुर की प्रधान पार्वती, कंडोल के प्रधान अनिल शर्मा, पट्टा नाली के प्रधान हेम चंद, बडलग के प्रधान सतीश चंद, डकरयाणा के प्रधान प्रेम चंद, दाडवां के प्रधान रमेश ठाकुर तथा ग्राम पंचायत नालका के प्रधान प्रेम चंद कश्यप, बीडीसी सदस्य राम रतन, पूर्व प्रधान पोला राम, खण्ड कांग्रेस सोलन की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, उपमण्डलाधिकारी (ना.) कसौली नारायण चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर जगदीप कंवर सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

Demo