सोलन: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय अर्की में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर वॉलीबॉल (महिला और पुरुष), 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ जैसी कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की कार्यवाहक प्रभारी, सहायक आचार्य डॉ. अंजन कौर और उनकी टीम ने इस पूरे आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता शर्मा रहीं, जिन्होंने मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रीमती शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मेजर ध्यानचंद के आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहकर अपनी पूरी ऊर्जा पढ़ाई और खेल में लगाने की प्रेरणा दी।
इन प्रतियोगिताओं को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने में डॉ. हेमराज सूर्या, प्रोफेसर सोहन नेगी और डॉ. धनदेव शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।