राहुल-डिकॉक के बल्ले ने मचाया धमाल, लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से धोया

नाहन : आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 54 रन का योगदान दिया। राहुल-डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी जमाई।

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहा। मोईन अली ने तेज 30 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 40 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेली। अंतिम कुछ ओवर में धोनी ने पुराना रंग दिखाते हुए 9 गेंद पर 3 चौके और 2 सिक्स जड़कर 28 रन की तेज पारी खेली, जिसके दम पर सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही थी।

lucknow super

हार के बावजूद चेन्नई की टीम सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 8 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि इतने ही मैच में सीएसके के समान अंक प्राप्त करने वाली लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर बरकरार है।