रुचिरा पेपर्स काला अंब में NDRF द्वारा आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराईजेशन अभ्यास के दौरान आज 18 अक्टूबर शुक्रवार को मेसर्स रुचिरा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड काला अंब, जिला सिरमौर में आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियां का लिया गया जायज़ा । उद्योग के कार्यकारी नोडल अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से आज उनके उद्योग में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 24 सदस्यीय टीम, प्रभारी एवं निरीक्षक अजय कुमार व उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन- जागरूकता, चर्चा, विचार विमर्श व महत्वपूर्ण आपदा संबंधी जानकारियां ली गईं।

ruchira paper ndrf team

राकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा उनके उद्योग मे लगभग 200 कर्मचारीयों व सुपरवाइजरों को को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी, नाहन उपेंद्र चौहान, नोडल अधिकारी व ग्रामीण राजस्व अधिकारी छज्जू राम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व उद्योग के अन्य तकनीकी एवं 11 तकनीकी स्टाफ भी उपस्थित रहा।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।