नाहन : प्रभारी पुलिस थाना रेणुका जी की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक रिहायशी मकान से अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार पिछले कल पुलिस टीम ने स्वतन्त्र गवाहों की मौजूदगी में नरेन्द्र कुमार पुत्र अमर सिंह, निवासी गांव भरोग बनेड़ी, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर के तीन मंजिला मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान की निचली मंजिल में घास के नीचे छुपाकर रखी गई देसी शराब सन्तरा की 21 सील बंद बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल), रॉयल स्टैग की 3 बोतलें, मैकडॉवेल की 1 बोतल (प्रत्येक 750 एमएल) और 2 खुली बोतलें देसी सन्तरा शराब बरामद की गईं।

पूछताछ के दौरान नरेन्द्र कुमार व उसकी पत्नी मीरा देवी कोई भी लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके और न ही संतोषजनक जवाब दे पाए। इस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को नोटिस पर पाबंद किया है और मामले की जांच जारी है।